Wrestler Harassment Case : पॉक्सो मामले में बृजभूषण को मिली क्लीन चिट, दिल्ली पुलिस ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने उनके यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसे लेकर पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर में कई दिनों तक प्रदर्शन भी किया। पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ अविलंब गिरफ्तारी की मांग भई की थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई और आज उन्होंने बृजभूषण पर लगे आरोपों पर 15 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट में अपनी 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की।
वहीं अब बड़ी खबर ये आ रही है कि पॉक्सो मामले में बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो मामले में पटियाला हाऊस कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। इस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उनके खिलाफ इस केस में कोई सबूत नहीं मिले हैं। लिहाजा वे इस मामले की जांच बंद कर रहे हैं। अदालत ने पुलिस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई तय की है।