Wrestlers Protest Ended: खेल मंत्री ने ब्रजभूषण को दिया पद छोड़ने का निर्देश

WFI चीफ के खिलाफ कमेटी 4 हफ्ते में देगी रिपोर्ट

106

नई दिल्लीः केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यौन उत्पीड़न के आरोप में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह को पद छोड़ने निर्देश दे दिया है।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार देर रात तक पहलवानों के साथ बैठक की। इसके बाद बीती रात 1 बजे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती फेडरेशन (डब्‍ल्‍यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने को समाप्‍त करने की घोषणा की। ब्रज भूषण शरण के खिलाफ पहलवान पिछले तीन दिन से धरना दे रहे थे।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जांच समिति गठित की जाएगी। चार हफ्ते में यह समिति अपनी रिपोर्ट देगी।,
दूसरी ओर, वहीं डब्‍ल्‍यूएफआई अध्‍यक्ष ने स्‍पष्‍ट कह दिया कि वह इस्‍तीफ नहीं देंगे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, खिलाड़ियों के साथ लगातार चर्चा चली। सभी खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ पर गंभीर आरोप लगाए और क्या सुधार ये चाहते हैं, ये बात भी सामने आई। एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया जाएगा। अगले 4 हफ्तों में ये अपनी जांच को पूरा करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Blast: जम्मू के नरवाल में हुए 2 ब्लास्ट ब्लास्ट, 6 लोग जख्मी

उन्होंने कहा, जांच पूरी होने तक एक कमेटी दैनिक कार्यकलाप को देखेगी। तब तक भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह अपने आप को दैनिक कार्यकलाप से अलग रखेंगे और जांच में सहयोग करेंगे।

खेल मंत्री के इस बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, सभी खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री(अनुराग ठाकुर) ने आश्वासन दिया है। सभी को समझाया भी है। हम खिलाड़ी अपने आंदोलन को बंद कर रहे हैं क्योंकि हमें सरकार ने आश्वासन दिया है। हमें विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा।