बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कुछ दिनों पहले तक जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों में शामिल विनेश फोगाट ने एक न्यूज एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ऑन रिकॉर्ड इंटरव्यू के दौरान उन्हें बेहद गलत तरीके से उद्धृत किया गया है।
बता दें कि विनेश फोगाट ने इसको लेकर ट्वीट कर यह आरोप लगाया है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाया था कि राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान किया जा रहा है। इसीलिए उनकी गिरफ्तारी जरूरी है।
विनेश फोगाट रॉयटर्स और पत्रकार को टैग करते हुए लिखा कि “रॉयटर्स पत्रकार, रूपम जैन मेरा इंटरव्यू लिया और बेहद ही गलत कहानी प्रकाशित किया। जब मैं ये तर्क देने की कोशिश करती हूं कि उन्होंने मुझे स्टोरी में कई जगहों पर गलत तरीकों से उद्धृत किया तो वो मुझे धमकी देती हैं कि ये हिंदी का अखबार नहीं है कि मैं जो चाहूं उसे बदल दूंगी।” बताते चलें कि विनेश फोगाट ने ये ट्वीट शनिवार रात को करीब 11 बजकर 25 मिनट पर किया था।