औरैया: बर्थडे पार्टी में हुई हर्ष फायरिंग से गई युवक की जान
घर में किसी बच्चे का बर्थडे कार्यक्रम चल रहा था
औरैयाः सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात को एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए एक किशोर की हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने रविवार को बताया कि परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक वाल्मीकि कॉलोनी में देव कुमार नाम के किशोर के घर में किसी बच्चे का बर्थडे कार्यक्रम चल रहा था।
घर की महिलाएं नीचे थी जबकि पुरूष छत पर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो घर की महिलाएं छत पर पहुंची, देखा कि देव कुमार के पेट में गोली लगी और वह तड़प रहा है।
परिवार के लोग आनन-फानन में किशोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
एसपी ने बताया कि इस घटना को लेकर परिवार की ओर किसी प्रकार की कोई तहरीर पुलिस को देर रात तक नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।