निलंबित आइएएस पूजा सिंघल को रिम्स से अगले सप्ताह किया जाएगा डिस्चार्ज

सीने में दर्द की वजह से हुई थी भर्ती

527

रांचीः रिम्स में भर्ती निलंबित आइएएस पूजा सिंघल को अगले सप्ताह तक अस्पताल से डिस्चार्ज करने पर डाक्टर निर्णय लेंगे।

पूजा सिंघल को सभी विभागों के डाक्टरों ने जांच के बाद पूजा सिंघल को किसी तरह की समस्या नहीं होने की पुष्टि कर दी है। इसके बाद अब दो-तीन दिन में मेडिकल बोर्ड बैठक कर उसे नियमानुसार डिस्चार्ज करेंगी।

रिम्स के जन संपर्क पदाधिकारी डा राजीव रंजन ने बताया कि पूजा सिंघल को कई विभागों के डाक्टरों ने देखा, उनकी जांच की गई और अंत में सभी जांच रिपोर्ट सही पायी गई। रिपोर्ट ऐसी है जिसके बाद भर्ती होने की जरूरत नहीं है।

मालूम हो कि पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मनी लांड्रिंग और मनरेगा घोटाला मामले में 11 मई को गिरफ्तार किया था। उसी समय से वह जेल में बंद थी, 27 सितंबर को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद होटवार जेल से रिम्स लाया गया।

 

 

यह भी पढ़ें – गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनंद का निधन