पिता ने अपनी दो बेटियों की गला रेतकर कर दी हत्या

पत्नी ने भागकर बचाई जान

108

चक्रधरपुर : जिले के कराइकेला थाना क्षेत्र के हुडंगदा पंचायत स्थित परसाबहाल गांव में के कलयुगी पिता ने धारदार हथियार से अपनी दो बेटियों की गला रेतकर कर हत्या कर दी है। इस घटना में पत्नी ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद आरोपी पिता को गांव वाले ने घर में बंद कर दिया। मंगलवार को कराईकेला पुलिस हत्यारा पिता बुधन सिंह बोदरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। दरअसल, सोमवार रात लगभग 10:30 बजे परसाबहाल गांव निवासी बुधन सिंह बोदरा ने घर में रखें धान काटने वाला डवली से घर में सोए हुए उसकी पुत्री 8 वर्षीया बेटी नीमा बोदरा एवं 6 वर्षीया बेटी हिरामुनी बोदरा को गर्दन काटकर हत्या कर दी। वह पत्नी रायमुनि बोदरा को भी मारने दौड़ाया पर पत्नी ने भाग कर अपनी जान बचाई। बाद में पत्नी ने शोर मचाया तो गांव आए और बुधन सिंह बोदरा को पकड़ कर घर में बंद कर दिया। इधर घटना के बाद गांव के मुंडा सिकंदर जामुदा ने इस बात की सूचना कराईकेला थाना प्रभारी को दी। मंगलवार को कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रिएशन ने गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किया डउली को भी जब्त कर लिया। इस संबंध में कराईकेला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी का मानसिक रूप से ठीक नहीं चल रहा था वह पिछले कई दिनों से घर में तरह-तरह का हरकत कर रहा था हालांकि इसकी अभी जांच की जा रही है।