राजस्थान में 30 आईएएस अधिकारियों के तबादले

कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश  

83

जयपुरः राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 30 अधिकारियों के शुक्रवार को तबादले किए, जिनमें कई जिला कलेक्टर भी शामिल हैं। कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया।

इसके अनुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अभय कुमार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (ग्रामीण विकास और पंचायती राज) पद पर नियुक्त किया गया है। अपर्णा अरोड़ा को प्रमुख शासन सचिव (ग्रामीण विकास) से हटाकर प्रमुख शासन सचिव (राजस्व और पनिवेशन) पद पर नियुक्त किया गया है।

जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें संदीप वर्मा, आनंद कुमार, नवीन महाजन, वैभव गालरिया, टी रविकांत और जयपुर के संभागीय आयुक्त विकास सीताराम जी भाले भी शामिल हैं।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी तबादला आदेश के तहत गंगानगर, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर के जिला कलेक्टर बदले गए हैं।

इसे भी पढ़ेः सिर्फ मेडिकल कॉलेज खोलना पर्याप्त नहीं : गहलोत