एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती का निधन

बीमारियों से जूझ रही थीं एक्ट्रेस

82

बीमारियों से जूझ रही थीं एक्ट्रेस
कोलकाताः बांग्ला टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती का सोमवार की सुबह निधन हो गया। सोनाली ने 57 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। वह कई बीमारियों से जूझ रही थीं। इसके कारण उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। इसके बाद चिकित्सकों ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया।
सोनाली के पति शंकर चक्रवर्ती ने बताया इस बीच सोनाली काफी बीमार चल रही थी। इसी वजह से उन्होंने टीवी और फिल्मों से भी दूरी बना ली थी। उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था। लेकिन सोमवार को सोनाली ने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार कोलकाता के केओड़टोला श्मशान घाट में किया गया।
सोनाली चक्रवर्ती बांग्ला टीवी और फिल्मों में एक लोकप्रिय चेहरा थी। उन्होंने नाचनी, गाटछोर जैसे शो में काम किया था। महशूह एक्ट्रेस के निधन पर पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट्स फोरम ने शोक जताया है।