आज अखिलेश करेंगे ममता से मुलाकात

राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा

104

कोलकाताः समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) 17 मार्च को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। वे यहां तीन दिन रह सकते हैं। यहां वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) से उनके आवास पर मुलाकात कर सकते हैं। इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान दोनों राज्यों की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हो सकती है। वहीं, टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, बंगाल की मुख्यमंत्री के अलावा तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के भी बैठक में मौजूद रहने की संभावना जतायी जा रही है। टीएमसी के एक नेता ने कहा कि इस बैठक के दौरान केंद्रीय एजेंसियों द्वारा विपक्षी दलों को धमकाने का मुद्दा भी उठाया जाएगा।

अखिलेश यादव और ममता बनर्जी का है सौहार्द्रपूर्ण संबंध

गौतरलब है कि ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच बहुत सौहार्द्रपूर्ण संबंध हैं। वर्ष 2021 के बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान, अखिलेश यादव ने टीएमसी के लिए अपने समर्थन की घोषणा की थी। वहीं, ममता बनर्जी ने भी उत्तर प्रदेश के 2022 के चुनावों के दौरान अखिलेश यादव के लिए प्रचार किया था।

सपा की कोलकाता में दो दिवसीय बैठक

समाजवादी पार्टी 18 मार्च से कोलकाता में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेगी। इस कार्यक्रम में सपा पार्टी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए नीतियों और रणनीतियों पर चर्चा करेगी। बता दें कि समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 11 साल के अंतराल के बाद कोलकाता में होने जा रही है।