करंट लगने से हॉस्टल के 10 छात्र घायल

काफी दिनों से टूटा हुआ था बिजली का तार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक हॉस्टल में रहने वाले 10 छात्रों को करंट लग गया। मिली जानकारी के मुताबिक बिजली का तार टूटा होने के कारण ये सभी छात्र करंट की चपेट में आ गए।

घायल छात्रों में 5 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इन सभी को इलाज के लिए काकद्वीप सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना को लेकर हॉस्टल पर भी आरोप लगा है कि काफी दिनों से तार टूटे होने के बाद भी इसे दुरुस्त नहीं कराया गया।

इसे भी पढ़ेंः बंगाल में लागू होगा CAA, हिम्मत है तो रोककर दिखाएं CM ममता- शुभेंदू 

वहीं घटना को लेकर मिली शिकायत पर पुलिस का कहना कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

टूटी हुई बिजली की केबल से हुआ हादसा

छात्रों को टूटे हुए केबल के कारण करंट लगा। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में टूटा हुआ बिजली का तार खुले में था। इसकी चपेट में आने से बच्चों को करंट लगा है।

करंट लगने के बाद से हॉस्टल में काफी भगदड़ मच गई। वहीं जैसे ही बच्चों के परिजनों को इस हादसे की सूचना मिली तो वह भागे-भागे हॉस्टल और अस्पताल पहुंचे जहां बच्चों को इलाज चल रहा है।

Kakdwip Super Specialty Hospitalpower cordSouth 24 Parganas Districtकाकद्वीप सुपर स्पेशलिटी अस्पतालदक्षिण 24 परगना जिलेबिजली का तार