प्रति बैरल कच्चा तेल 88 डॉलर

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में क्रूड आयल का भाव करीब तीन फीसद लुढ़ककर 88 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया।

हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये पर टिका हुआ है। मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये है।

इसे भी पढ़ेः शिक्षक भर्ती घोटालाः माणिक के करीबी तापस मंडल से ED की पूछताछ जारी

कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये है। इसी तरह चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये है।

सप्ताह के अंतिम दिन ब्रेंट क्रूड 2.16 डॉलर यानी 2.41 फीसदी की गिरावट के साथ प्रति बैरल 87.62 डॉलर पर ट्रेंड कर रहा है।

वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 1.56 डॉलर यानी 1.91 फीसदी लुढ़ककर प्रति बैरल 80.08 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। उल्लेखनीय है कि देश में तेल के दाम करीब पिछले 4 महीने से ज्यादा समय से स्थिर है।

crude oilcrude oil distillationcrude oil pricesdiesel pricepetrolpetrol and diesel pricepetrol dieselpetrol diesel pricepetrol diesel pricespetrol diesel ratespetrol price