बंगाल सरकार ने दुआरे सरकार शिविर की अवधि 5 दिसंबर तक बढ़ाई

योजना व सांख्यिकी विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई

कोलकाताः बंगाल सरकार ने राज्य के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य भर में आयोजित की जा रही दुआरे सरकार शिविर की अवधि 5 दिसंबर तक बढ़ाने की बुधवार को घोषणा की।

राज्य की योजना व सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

इसमें कहा गया है कि लोगों की सुविधा को देखते हुए एक नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले दुआरे सरकार शिविर की अवधि पांच दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि पूरे राज्य भर में एक नवंबर को दुआरे सरकार शिविरों की शुरुआत हुई थी, जो आज 30 नवंबर को समाप्त होने वाला था। लेकिन अंतिम दिन राज्य सरकार ने इसकी अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

दरअसल, दुआरे शिविर के माध्यम से लक्ष्मी भंडार समेत राज्य की सभी प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन और पंजीकरण की सुविधा है। पूरे राज्य भर में लगभग 400 जगहों पर शिविरों का आयोजन किया गया है।

दुआरे सरकार योजना में हुई समस्या तो करेंगे कार्रवाई

इससे पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते विधानसभा में कहा कि अगर दुआरे सरकार योजना में कोई समस्या है तो सरकार को सूचित करें,  शिकायत मिलने के 15 दिनों के भीतर सरकार कार्रवाई करेगी।

 

#मुख्यमंत्री ममता बनर्जीbenefits of government schemesChief Minister Mamta BanerjeeGovernment of BengalState Planning and Statistics Departmentबंगाल सरकार ने दुआरे सरकारराज्य की योजना व सांख्यिकी विभागसरकारी योजनाओं का लाभ