17 दिसंबर को नवान्न में CM ममता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक

अमित शाह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने आ रहे हैं

138

कोलकाताः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने पश्चिम बंगास के दौरे पर आ रहे है। सूत्रोंं के मताबिक 17 दिसम्बर को वे बंगाल पहुंचेंगे। उम्मीद लगायी जा रही है कि इस दौरान  राज्य की मुख्यमंत्री ममता के साथ उनकी बैठक हो सकती है।

अमित शाह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने आ रहे हैं। इस बैठक में बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों से मिलने का कार्यक्रम है।

इसे भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: आफताब की पुलिस वैन पर हमला

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 5 नवंबर को प्रस्तावित पश्चिम बंगाल दौरा था। वह फिलहाल टल गया था।  केंद्रीय गृह मंत्रालय से प्राप्त पत्र के माध्यम से राज्य सरकार को इस बारे में अवगत कराया गया थी। उसी समय यह बैठक होने वाली थी,  लेकिन उनका दौरा टल गया था।
शाह क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की उपाध्यक्ष हैं।