कोलकाता में दीपावली पर करोड़ों रुपये धुंआ-धुंआ

'सितरंग' को बदरंग कर कोलकातावासियों ने मनायी दीपावली

103

कोलकाताः पर्यावरण संरक्षण को लेकर आतिशबाजी संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश बेअसर दिखाई दिए। रोशनी के त्योहार दीपावली पर करोड़ों रुपये की आतिशबाजी स्वाहा हो गई। शहर में ही करोड़ रुपये की आतिशबाजी बिकने की आशंका है। बच्चों के साथ बूढ़ें ने खूब आतिशबाजी छोड़ी। सतरंगी आतिशबाजी का खूब लुत्फ उठाया। देररात तक पटाखों का शोर गूंजता रहा।
आतिशबाजों की मानें तो इन सब दुकानों से करोड़ों रुपये की आतिशबाजी की बिक्री हुई। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. दीपावली की शाम तक दुकानों पर सजी अधिकांश आतिशबाजी बिक चुकी थी। इसके अलावा नगर में पटाखा के थोक विक्रेता के यहां भी खरीदारों की भीड़ लगी रही।
रात तक रहा धूम धड़ाका

दीपावली पर एक-एक व्यक्ति ने आतिशबाजी खरीदी। शाम से ही आतिशबाजी का धूम-धड़ाका शुरू हो गया। दीपोत्सव से पूर्व ही शासन, प्रशासन व स्वयं- सेवी संस्थाओं ने पर्यावरण संतुलन के लिए कम से कम आतिशबाजी चलाने या इससे परहेज करने की अपील की थी, मगर दीपावली के दिन लोग सब भूल गए।