बंगाल में दो फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

बेलियाघाटा के लौह कबाड़ फैक्टरी में भी लगी आग

111

कोलकाताः  उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को एक लौह कबाड फैक्टरी और जूट मिल में आग लग गई। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुई है।

कोलकाता के बेलियाघाटा के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में लौह कबाड़ फैक्टरी में सुबह 10.27 बजे आग लगने की जानकारी के बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारी ने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। एक दमकल कर्मी ने कहा कि फैक्टरी में आग बुझाने वाला कोई उपकरण नहीं था।

इसे भी पढ़ेंः रांची: जेल चौक के पास चलती एंबुलेंस में लगी आग

दूसरी घटना कामराहाटी जूट मिल के एक खंड में सुबह करीब साढ़े आठ घटी।दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।कुछ जूट उत्पादों के नष्ट होने की सूचना मिली थी, लेकिन नुकसान का तत्काल आंकलन नहीं किया जा सका है।