केजरीवाल चला रहे हैं दिल्ली का लालू मॉडल : अनुराग ठाकुर

Kejriwal is running the Lalu model of Delhi

157

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में MCD Elections के लिए चुनाव प्रचार अभियान कल समाप्त हो गया है। 4 दिसंबर को वोट डाले जाने है। प्रचार अभियान तो समाप्त हो गया है लेकिन नेताओं पर एक दूसरे के जुबानी हमले शांत होने का नाम ही ले रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में लालू मॉडल चल रहा है।

दिल्ली का लालू मॉडल
अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यह दिल्ली का लालू मॉडल है। जितने भी आंकड़े सामने आए हैं उससे पता चला है कि फर्जी पते, मोबाइल नंबर, नाम पाए गए। यह पैसा किस की जेब में गया? अगर मजदूर, काम देने वाला, उनके पते, मोबाईल नंबर सब नकली थे तो पैसा किसने खाया केजरीवाल जी’?

इसे भी पढ़ेः भगवान राम जीवन जीने का तरीका हैं : राहुल गांधी

केजरीवाल और उनके दोस्तों ने लूटा
एक मजदूर के नाम पर 25 लोगों को नौकरी दी गई और एक मोबाइल नंबर पर 6 आवेदन पत्र भरवाए गए हैं। जो हजारों करोड़ पैसा जमा हुआ वह अरविंद केजरीवाल और उनके दोस्त लूट कर खा गए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की आप सरकार पर हमला करते हुए प्रश्न पूछा कि ‘क्या मजदूरों का हक भी खा गए’ ।