धनबाद में धंसी जमीन, कई लोगों के फंसे रहने की आशंका

मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में धंसी जमीन

129

धनबादः शुक्रवार की सुबह ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में एक बार फिर जमीन धंसने की घटना हुई। इस घटना में मलबे के नीचे दो दर्जन से ज्यादा लोगों के फंसे रहने की आशंका है लेकिन स्थानीय प्रशासन फिलहाल इस बात से इनकार कर रहा है। वहीं किसी के भी मौत आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक जमीन धंसने की यह घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे हुई। कापासारा आउटसोसिंग क्षेत्र में जमीन धंसी गयी। लगभग 200 मीटर के दायरे में जमीन धंस गयी। इसकी गहराई करीब 5 फीट है।

इसे भी पढ़ेः पीएलएफआई उग्रवादियों ने पावर ग्रिड निर्माण कार्य में लगे जेसीबी व ट्रैक्टर में लगाई आग

कापासारा आउटसोर्सिंग में हुई जमीन संधने की घटना से आसपास के इलाकों और सड़कों पर कई स्थानों पर दरारें पड़ गई है। हादसे की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बंगाल बिहार धौड़ा की पूरब दिशा में कापासारा आउटसोर्सिंग में वैध और अवैध दोनों ही तरह कोयला का उत्खनन किया जा रहा है।

इसी वजह से यहां भू-धंसान की घटना घटी है। शुक्रवार की सुबह जब भूधंसान हुई, उस समय दर्जनों लोग खदान में अवैध ढंग से कोयला चोरी कर रहे थे। यही वजह है कि भू-धंसान में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।