प्रधानमंत्री 19 नवंबर को वाराणसी में

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मादी काशी-तमिल संगमम का करेंगे उद्घाटन

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 19 नवम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। लगभग साढ़े तीन घंटे के प्रवास में प्रधानमंत्री काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एंफी थियेटर मैदान में ‘काशी-तमिल संगमम’ का शुभारंभ करेंगे।

एक माह तक चलने वाले ‘काशी-तमिल संगमम’ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन करने के बाद प्रधानमंत्री सभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री 75 स्टालों की प्रदर्शनी भी देखेंगे। इसके बाद समागम में पहुंचे तमिलनाडु के मेधावी छात्रों से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

मंगलवार देर शाम से ही पुलिस अफसरों ने एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न होटलों में जाकर ठहरे लोगों के बारे में जानकारी लेने के साथ रजिस्टर को भी चेक किया।

प्रारम्भिक सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपरान्ह एक बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Lal Bahadur Shastri International Airport) पर विशेष विमान से आएंगे।

एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलीकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड जाएंगे। वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से एंफी थियेटर में आयोजित तमिल संगमम के शुभारंभ समारोह में भाग लेने के बाद शाम 4ः30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए 45 मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। आज शाम तक एसपीजी टीम भी शहर पहुंच जाएगी।

शाम को ही बीएचयू के एंफी थियेटर ग्राउंड पर एसपीजी अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक होगी। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था का खाका बनाया जाएगा।

ACP Dashashwamedh Awadhesh PandeyAmphi Theater Ground of BHUKasiTamil SangamamLal Bahadur Shastri International AirportParliamentary Constituency Varanasiprime minister narendra modiPrime Minister Narendra Modi's visit to Varanasiएसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेयकाशी तमिल संगममप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीबीएचयू के एंफी थियेटर ग्राउंडलाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डासंसदीय क्षेत्र वाराणसी