SSC के धरना मंच पर भाई फोटा (भैया दूज)) लेने पहुंचे सलीम और दिलीप

बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की

103

कोलकाताः  लक्ष्मी पूजा, काली पूजा, दिवाली के बाद इस बार स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने गुरूवार को कोलकाता के मेयो रोड पर भाई फोटा (भैया दूज) का पर्व धूमधाम से मनाया।
धरना मंच पर सीपीएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने नौकरी चाहने वालों प्रर्दशनकारियों  के हाथों से फोटा लिया।
उधर, बीजेपी के केंद्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी पहुंचे और उन्होंने प्रर्दशनकारियों को मिठाई और कपड़े बांटे। गौरतलब है कि, धरना को गुरुवार को 592 वां दिन था.

लक्ष्मी पूजा के दिन, उन्होंने लक्ष्मी का प्रतीक पहनकर विरोध किया। काली पूजा और दिवाली भी वहां मनाई गयी।

इस मौके पर सलीम ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उधर दूसरी ओर दिलीप घोष ने कहा कि सरकार 8 साल से पारदर्शी नियुक्तियां नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि आज भाई फोटा के  दिन भाई अपनी बहनों के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं,  लकिन राज्य सरकार के रवैये के खिलाफ वे लोग धरना दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ कुछ समय बिताने आया था।

उधर प्रर्दशनकारियों ने कहा कि कई त्यौहार बीत गए लेकिन राज्य की टीएमसी सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि कई दिनों से धरना चल रहा है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हम लोगों का घरना जारी रहेगा।