ममता के लिए आज भी प्रासंगिक हैं शोभन

‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ कार्यक्रम में ममता ने लिया शोभन का नाम

161

कोलकाताः राजनीति में सक्रिय हो या निष्क्रिय लेकिन कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी आज भी सीएम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी के लिए प्रासंगिक हैं। यह बात शुक्रवार को सीएम ममता बनर्जी के बयान से स्पष्ट हो गया।

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मोड के जरिए शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन से ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई। हावड़ा स्टेशन पर ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी पहुंची थीं।

इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में सीएम बनर्जी ने कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी का नाम लिया, जो टीएमसी के पूर्व नेता रह चुके हैं। ममता ने हावड़ा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि शोभन ने जोका में मेट्रो के लिए जमीन तलाशने और उसे रेलवे को सौंपने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ेः बीजेपी सांसद अहलूवालिया ने ‘जय श्रीराम’ के नारे पर जतायी आपत्ति

सीएम ममता ने कोलकाता के वर्तमान मेयर फिरहाद हकीम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि तारातला में मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन की व्यवस्था करने लिए फिरहाद हकीम भी सक्रिय थे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में, तत्कालीन यूपीए सरकार की रेल मंत्री ममता बनर्जी तारातला-जोखा मेट्रो परियोजना का उद्घाटन किया था। उस उद्घाटन कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को आमंत्रित किया गया था।

शोभन चटर्जी उस वक्त कोलकाता के मेयर थे। इस बारे में ममता ने कहा कि उस समय शोभन चटर्जी ने मेट्रो परियोजना के लिए जमीन तलाश कर रेलवे को सौंपने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके लिए आज हमें उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए।

आपको बता दें कि शोभन चटर्जी ने अपने राजनीतिक जीवन का एक बड़ा हिस्सा टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ बिताया था। लेकिन वर्ष 2019 के अगस्त में शोभन ने तृणमूल छोड़ दी और अपनी महिला मित्र बैसाखी के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गये थे।

लेकिन वर्ष 2021 में उन्होंने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया। बीजेपी से रिश्ता तोड़ने के बाद इस साल, जून में शोभन और बैशाखी ने नवान्न में सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। इसके बाद से शोभन की टीएमसी में वापसी की संभावना को लेकर कयास लगने लगे हैं।

हालांकि ममता ने अभी तक उन्हें पार्टी में शामिल नहीं किया है। ऐसे में शुक्रवार को तृणमूल सुप्रीमो व सीएम ममता बनर्जी के बयान के बाद शोभन के तृणमूल में वापसी की संभावना जताई जा रही है।