गुजरात में पुल गिरने की घटना की हो जांच : गहलोत

हादसे की गुजरात सरकार करें निष्पक्ष जांच कर

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की घटना की गुजरात सरकार को जांच करनी चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके।

गहलोत ने रविवार की रात सिरोही में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह घटना बहुत दुखद एवं बहुत बड़ी है। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार को निष्पक्ष जांच कर पता करना चाहिए कि कुछ दिन पूर्व ही रिनोवेशन के बाद खुला पुल किन परिस्थितियों एवं कैसे गिर गया।

गहलोत ने कहा कि घटना की जांच हो ताकि दोषियों को सजा हो। उन्होंने कहा कि पहले घायलों की परवाह करें और उनको बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। मृतकों के परिजनों को संबल एवं दिलासा दिलाये जाने का काम होना चाहिए।

इसे भी पढ़ेः गुजरात मोरबी हादसाः प. बंगाल की सीएम ममता जताया शोक

bridge collapse gujratbridge collapse in gujaratgujarat bridgegujarat bridge accidentgujarat bridge collapsegujarat bridge collapse livegujarat cable bridge collapsegujarat morbi bridgegujarat morbi cable bridge collapse live updatemorbi bridgemorbi bridge accidentmorbi bridge collapsemorbi bridge collapse livemorbi bridge collapse updatemorbi bridge gujaratmorbi cable bridge collapse