गुजरात मोरबी हादसाः प. बंगाल की सीएम ममता जताया शोक

ममता ने सोशल मीडिया में की पोस्ट

113

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुजरात के मोरबी में पुल टूटने की घटना (Gujrat Morbi Cable Bridge Collapsed) में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा कि मैं गुजरात के मोरबी में पुल टूटने की घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।

उन्होंने आगे औरभी लिखा कि मृतकों के परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करती हूं।

उल्लेखनीय है कि गुजरात के मोरबी पुल हादसे में सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 141 पहुंच गई। मृतकों में महिलाओं और बुजुर्गों की संख्या भी ज्यादा है। 170 लोग रेस्क्यू किए गए हैं। यह हासदा रविवार की शाम 6.30 बजे हुआ।