2000 के नोट बंद करने को ममता ने बताया तुगलकी ड्रामा

केंद्र सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई

77

कोलकाता: रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को घोषणा की कि अब 2000 रुपए के नोट वापस होंगे। इस घोषणा के बाद से विपक्षी खेमे ने एक बार फिर केंद्र पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। 2000 रुपए के नोट अब नहीं छापे जाने की खबर के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई।

उन्होंने इस फैसले को केंद्र का सनकी और कायरतापूर्ण फैसला करार दिया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का तुगलकी ड्रामा चल रहा है। 2000 रुपए के नोट बंद होने से हम लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी। ये जनविरोधी और निरंकुश मनोवृत्ति के लक्षण हैं। लोग कभी नहीं भूलेंगे।

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 की रात अचानक 500 रुपये और 1000 रुपये की नोटबंदी की घोषणा हुई थी। इस बार 7 साल बाद 2000 रुपये के नोट बाजार से वापस लेने के फैसले पर सीएम ने कड़ी आपत्ति जतायी हैं।

उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार के 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने के फैसले का आम लोगों के जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। लोग नोटबंदी के फैसले से बहुत ही परेशान होंगे। उनके जीवन में परेशानी बढ़ेगी।