शालबनी अस्पताल का मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण

नवजात का किया नामकरण

155

खड़गपुर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शालबनी में ‘तृणमूल के नव ज्वार’ यात्रा में शामिल होने के लिए शालबनी पहुंचीं। उन्होंने रास्ते में शालबनी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। वे अस्पताल में पहुंचने के बाद वहां के डॉक्टरों से बातचीत कीं तथा अस्पताल की ओर से दी जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में पूछताछ कीं। सीएम जब अस्पताल के एक वार्ड में पहुंचीं तो वहां एक नवजात बच्चे को देखकर काफी खुश हुई तथा उसका नामकरण किया।

उस बच्चे की मां के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने बच्चे का नामकरण किया। उसने उसका नाम ‘संचिता’ रखा। मुख्यमंत्री की इस भूमिका से नवजात का परिवार काफी खुश है। सीएम ने अस्पताल के एक-एक बेड पर जाकर मरीजों से पूछताछ की। मुख्यमंत्री को देख मरीज भावुक हो गए। सभी अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें लेने लगे। मुख्यमंत्री सुबह कोलकाता से रवाना हुईं। सबसे पहले एगरा के खड़ीकुल गांव पहुंचीं, जहां 11 दिन पहले हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने वहां जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और ढाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता सौंपी। बाद में मेदिनापुर के सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद दोपहर में वे सभास्थल के लिए रवाना हो गईं।