12 दिसंबर से CM ममता और अभिषेक का मेघालय  दौरा

उत्तर पूर्वी राज्यों पर TMC की नजर

134

 

कोलकाताः अगले साल की शुरुआत में उत्तर–पूर्वी  क्षेत्र के दो राज्यों त्रिपुरा और मेघालय में विधानसभा चुनाव होने हैं। तृणमूल कांग्रेस दोनों राज्यों में उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है।

अतीत में त्रिपुरा उपचुनाव लड़ने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में कभी उम्मीदवार नहीं उतारा हैं।मेघालय में तृणमूल कभी किसी लड़ाई में नजर नहीं आई।

इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो राज्यों में चुनाव की तैयारी शुरू करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर मेघालय जा रही हैं। सांसद और भतीजे अभिषेक बनर्जी उनके साथ दौरे पर जा रहे हैं।

बता दें कि, विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस फिलहाल मेघालय में मुख्य विपक्षी दल है। क्योंकि, कांग्रेस के 11 विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

गौरतलब है कि, पिछले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद अभिषेक बनर्जी पार्टी के महासचिव बने थे। इसके बाद उन्होंने पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का बीड़ा उठाया था।

उन्हें अलग-अलग राज्यों में एक के बाद एक कार्यक्रम में देखा गया था। तृणमूल ने सफल न होने के बावजूद गोवा विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया था।

इसे भी पढ़ेंः महिला के पेट से निकला 6 किलो का ट्यूमर

दोनों वहां प्रचार करने गए थे, लेकिन अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी के साथ एक साथ कभी किसी राज्य के दौरे पर नहीं गये थे। ऐसे में यह पहला मौका है जब तृणमूल के दो चेहरे सोमवार को एक साथ किसी दूसरे राज्य का दौरा करेंगे।

मेघालय में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे ममता और अभिषेक

इस यात्रा में उनके साथ मेघालय तृणमूल कांग्रेस पर्यवेक्षक और राज्य के जल संसाधन विकास मंत्री मानस भुइयां भी होंगे। ममता बनर्जी ने हाल ही में दिल्ली का दौरा किया था।

अभिषेक बनर्जी वहां सांसदों के साथ बैठक में शामिल हुए थे। ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी मेघालय में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अभी तक तृणमूल कांग्रेस की ओर से केवल मंगलवार के कार्यक्रम की घोषणा की गई है।

उस दिन मेघालय तृणमूल का राज्य सम्मेलन शिलांग के स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी में होगा। ममता बनर्जी के अलावा अभिषेक बनर्जी, मानस भुइयां, मेघालय तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष चार्ल्स पाइनग्रोप और विधानसभा दल के नेता मुकुल संगमा इसमें शामिल होंगे।