लालन शेख की मौत पर सीएम ममता ने उठाए सवाल

117

कोलकाता :  लालन शेख की मौत के बाद से पूरे बंगाल की राजनीति वहीं पर आकर टिक गई है। हर जगह यह चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी क्रम में सीएम ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं। फिलहाल ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक के साथ मेघालय के दौरे पर हैं। शिलॉन्ग में आज ममता बनर्जी ने संवाददाताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बगटुईकांड के मुख्य आरोपी लालन शेख की सीबीआई हिरासत में मौत को लेकर सवाल उठाए हैं।

ममता ने की निंदा

उन्होंने संवाददाताओं से रूबरू होते हुए कहा है कि ‘मैं इस घटना की तीव्र निंदा करता हूं। अगर सीबीआई इतनी ही होशियार है तो कस्टडी में उनकी क्यों मौत हुई? उनका पूरा ब्योरा लिया जाना चाहिए।’ उनकी पत्नी ने एक प्राथमिकी दर्ज की। हम इस मुद्दे को भी उठाएंगे।”

सीबीआई हरकत में आई

आपको बताते चलें कि लालन शेख की मौत के बाद सीबीआई भी हरकत में आ गई हैं। लालन शेख की सीबीआई हिरासत में मौत की खबर मिलने के बाद ही सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये। सीबीआई अधिकारी दो गार्ड यानी एक कांस्टेबल और एक सीआरपीएफ जवान से पूछताछ कर रहे हैं।

इस मामले में जोनल डायरेक्टर ने रिपोर्ट तलब किया है। आपको बता दें कि गत 21 मार्च को बगटुई गांव में टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या और हत्या का बदला लेने के लिए 10 लोगों को जलाकर मारने की घटना घटी थी।

भादू शेख की मौत का बदला लेने के लिए नरसंहार करने का मास्टर माइंड लालन शेख बताया जा रहा था। इसी आरोप में सीबीआई ने फरार लालन शेख को गत 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया था।

क्या हुआ था बगटुई में

गत 21 मार्च को बगटुई गांव में टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या और हत्या का बदला लेने के लिए 10 लोगों को जलाकर मारने की घटना घटी थी। भादू शेख की मौत का बदला लेने के लिए नरसंहार करने का मास्टर माइंड लालन शेख बताया जा रहा था। इसी आरोप में सीबीआई ने फरार लालन शेख को गत 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया था।