भगवान जगन्नाथ की शरण में पहुंचीं सीएम ममता

23 को करेंगी नवीन पटनायक से मुलाकात

116

कोलकाता: देशभर में थर्ड फ्रंट को लेकर चर्चा जारी है। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि वो कांग्रेस के बिना ही वह विपक्ष को खड़ा करेंगी और इसके लिए हाल ही में उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी।

इसके बाद ममता बनर्जी ने सीधा उड़ीसा का रुख किया है। सूत्रों ने बताया है कि वो उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक से मिलेंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को जगन्नाथ पुरी के लिए रवाना हो गयीं। दमदम एयरपोर्ट पर सीएम ने कहा कि वे बुधवार को पुरी में जगन्नाथ मंदिर में पूजा करेंगी।

23 मार्च को वह सीएम नवीन पटनायक के साथ मुलाकात करेंगी। उसके बाद शुक्रवार को जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी कोलकाता आ रहे हैं। उनके साथ भी बैठक होगी.

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार सुबह पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी। ममता के ओडिशा दौरे को विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

इस दौरान ममता बनर्जी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगी। गौरतलब है कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश भी कोलकाता में ममता से मिलने पहुंचे थे।

उनके बीच विपक्षी गठबंधन को लेकर बैठक हुई थी। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर तीसरे गठबंधन की संभावना प्रबल होने लगी है। हालांकि नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी दावा करती रही है कि उसकी किसी भी गठबंधन में शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं है। पहले भी उन्हें संसद में विधेयकों के पारित होने के दौरान केंद्र सरकार के साथ खड़ा होते देखा गया है।