संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण की जरूरत : ममता

26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है

113

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संविधान दिवस के मौके पर कहा है कि हमें बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर द्वारा रचित संविधान के मूल्यों को बचाकर उनका अनुकरण करने की जरूरत है।

शनिवार को उन्होंने फेसबुक पर एक तस्वीर डाली है जिसमें बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की फोटो है और साथ में लिखा है कि इस संविधान दिवस पर हमें इस बात के लिए प्रण करना होगा कि हम हमेशा ही अपने संविधान के सिद्धांतों और मूल्यों को मानेंगे।

इसे भी पढ़ेंः CM ममता ने भाजपा विधायकों को कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में आने का देगी निमंत्रण

उल्लेखनीय है कि, हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को राष्ट्रीय संवैधानिक दिवस और राष्ट्रीय कानून दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है।

दरअसल 26 नवम्बर, 1949 को संविधान को अपनाया गया था और राष्ट्र को समर्पित किया गया था। इसके बाद 26 जनवरी, 1950 में इसे लागू किया गया था। इसलिए हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।