कोलकाता में 2 दिनों में बढ़ेगा ठंड

हवा में जलवाष्प की मात्रा 34 से 93 प्रतिशत थी

107

कोलकाताः महानगर के तापमान में भले ‌ही हल्की बढ़ोत्तरी देखी गई है लेकिन अभी भी तापमान 18 डिग्री से कम ही है। ठंड बढ़ने के साथ ही हल्की ठंडी  हवा बह रही है।

अलीपुर मौसम विभाग की माने तो 2 दिनों में और ठंड बढ़ेगी। कोलकाता में आज शुक्रवार की सुबह आसमान साफ ​​रहा। शहर का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा। कल अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस था। हवा में जलवाष्प की मात्रा 34 से 93 प्रतिशत थी।

इसे भी पढ़ेंः WB WEATHER UPDATE: 2 डिग्री गिरा पारा, कोलकाता समेत प्रदेश में तेज होगी सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और दक्षिण बंगाल दोनों में सर्दी का मिजाज जारी रहेगा। अगले चार-पांच दिन बारिश के आसार नहीं हैं। हवाएं चलती रहेंगी, इसलिए ठंडी उत्तर पश्चिमी हवाएं स्वतंत्र रूप से राज्य में प्रवेश करेंगी।

हवा की दिशा समुद्र की ओर है। हवा में जलवाष्प धीरे-धीरे कम हो रहा है, अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम बना रहेगा।