सीवी आनंद बोस ने ली पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में शपथ
कलकत्ता HC के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने उनको शपथ दिलाई
कोलकाताः सीवी आनंद बोस ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी समेत तमाम मंत्री मौजूद रहे।
इस दौरान कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदू अधिकारी को भी आमंत्रण मिला था, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम को छोड़ दिया।
इसे भी पढ़ेंःबिहार से इलाज के लिए कोलकाता आई युवती का मिला शव
दरअसल, जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे, लेकिन जब एनडीए ने उनको उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया, तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
Our Hon'ble Chief Minister Smt @MamataOfficial attended the oath taking ceremony of Hon'ble Governor of West Bengal, Shri CV Ananda Bose at Raj Bhavan today.
Few glimpses 👇 pic.twitter.com/flBIlbno3w
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 23, 2022
इसके बाद मेघालय के राज्यपाल ला गणेशन को बंगाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। हाल ही में केंद्र सरकार ने 1977 बैच के केरल कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बोस को नए राज्यपाल के रूप में नामित किया था।
जिन्होंने बुधवार को शपथ ले ली। बोस ने 2011 में सेवानिवृत्त होने से पहले कोलकाता में राष्ट्रीय संग्रहालय के प्रशासक के रूप में काम किया था।
डॉ. बोस केरल के पूर्व मुख्यमंत्री करुणाकरण के सचिव रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार के कई अहम पदों पर बड़ी जिम्मेदारी संभाली।
केरल के कोल्लम जिले में उनकी सस्ते घरों से जुड़ी योजना सफल होने के बाद इसे राज्य के दूसरे क्षेत्रों में भी लागू किया गया। अपनी इस योजना के बाद वे हाउसिंग मामलों का विशेषज्ञ कहे जाने लगे। अब उन्हें केंद्र ने बंगाल की जिम्मेदारी दी है।