तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा को बर्खास्त करने की मांग

महुआ मोइत्रा ने एक कारपोरेट जासूस की तरह व्यवहार किया है और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है

71


कोलकाता:
मशहूर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से घूस लेकर अडानी समूह के खिलाफ संसद में सवाल पूछने और उससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जोड़ने के मामले में गुरुवार को तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा से पूछताछ हो रही है। दिल्ली में संसद की एथिक्स कमेटी उनसे सवाल-जवाब कर रही है। इस बीच बंगाल भाजपा ने उन्हें संसद से बर्खास्त करने की मांग की है।

भाजपा की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर कहा, एमपी आईडी (महुआ मोइत्रा की) को दुबई में 47 बार लॉगिन किया गया। महुआ मोइत्रा ने एक कारपोरेट जासूस की तरह व्यवहार किया है और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। एथिक्स कमेटी को महुआ मोइत्रा को तुरंत बर्खास्त करनी चाहिए।

सूत्रों ने दावा किया है कि महुआ मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को जो अपनी पार्लियामेंट्री आईडी दी थी, उसे दुबई में 47 बार लॉगिन कर अडानी समूह के खिलाफ सवाल अपलोड किए गए, जिसे महुआ ने संसद में पूछा। दर्शन हीरानंदानी ने हलफनामा देकर सरकारी गवाह बनने की इच्छा जाहिर की है और यह स्वीकार किया है कि उन्होंने महुआ मोइत्रा की पार्लियामेंट्री आईडी को दुबई में लॉगिन कर सवाल पोस्ट किए थे। महुआ ने भी स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी पार्लियामेंट्री आईडी दर्शन हीरानंदानी को दी थी। संसदीय नियमों के मुताबिक यह विशेष अधिकार का उल्लंघन है और संसद से सदस्यता रद्द करने के लिए पर्याप्त भी है।