‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर ने भेजा सीएम मामता बनर्जी को कानूनी नोटिस

243

मुंबई : फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को रिलीज हुए काफी दिन बीत चुके हैं लेकिन अब भी यह फिल्म विवादों के घेरे में है। बताया जा रहा है फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर झूठे और बेहद अपमानजनक बयान के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “मैंने अभिषेक और पल्लवी जोशी के साथ मुख्यमंत्री, बंगाल ममता बनर्जी को उनके झूठे और अत्यधिक अपमानजनक बयानों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है, जो हमें और हमारी फिल्मों द कश्मीर फाइल्स और अपकमिंग 2024 की फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ को बदनाम करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से किए गए हैं।”

इसे भी पढ़ें : इस एक्ट्रेस ने अपने पति के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर दर्ज

बता दें कि इससे एक दिन पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने पर विचार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार विवेक अग्निहोत्री ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि “कल ममता बनर्जी ने कहा था कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ और मेरी आने वाली फिल्म जो बंगाल में हुए नरसंहार पर आधारित है वह एक प्रोपेगेंडा है। उन्होंने कहा कि मैं जो फिल्में बनाता हूं उसके लिए बीजेपी मुझे फंड देती है। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि हमने सीएम ममता बनर्जी को उनके बयानों के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है।