स्टार्टअप्स, एमएसएमई को आर्थिक सहायता दे रही सरकार : पीएम मोदी
केंद्र सरकार का10 लाख रोजगार देने का अभिजान जारी
नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र रोजगार मेले को संबोधित कर कहा कि धनतेरस पर केंद्र सरकार 10 लाख रोजगार देने का अभियान शुरू किया था, तभी मैंने कहा था कि आने वाले दिनों में कई राज्य सरकारें रोजगार मेला आयोजित करेंगी। महाराष्ट्र में आज कई युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा मैं उन्हें बधाई देता हूं।
मोदी ने कहा कि सरकार स्टार्टअप्स, एमएसएमई को हर संभव आर्थिक सहायता दे रही है। दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को समान रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। पिछले 8 वर्षों में गांवों में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 8 करोड़ महिलाओं को 5.5 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई।
My remarks at Rozgar Mela in Maharashtra. Best wishes to the newly inducted appointees. https://t.co/LZiyKVskUZ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2022
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने धनतेरस पर पीएम रोजगार मेला 2022 का शुभारंभ किया था। लगभग 10 लाख नौकरियों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के उद्देश्य से यह मेगा भर्ती अभियान शुरू किया है।
22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेला के शुभारंभ के दौरान, 75000 उम्मीदवारों ने अपने नियुक्ति पत्र प्राप्त किए और भर्ती योजना के पहले चरण की शुरुआत की थी।
पीएम रोजगार मेला 2022 के जरिए भारत सरकार के करीब 38 मंत्रालयों और विभागों में भर्तियां होंगी। मंत्रालयों से इन भर्तियों को सीधे स्तर पर आयोजित करने या संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग और रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी एजेंसियों के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करने की अपेक्षा की जाती है।
इसे भी पढ़ेः मुंबई एयरपोर्ट पर 4.1 करोड़ के अमेरिकी डॉलर जब्त, 3 गिरफ्तार