आद्रा में ‘हरित और निर्मल विद्यालय अभियान’ कार्यक्रम आयोजित

UNICEFऔर नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन लोक शिक्षा परिषद की पहल

185

आद्राः पुरुलिया जिले के आद्रा में शनिवार को निगम नगर जूनियर बेसिक स्कूल में ‘हरित एवं निर्मल विद्यालय अभियान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। UNICEF और नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन लोक शिक्षा परिषद के विशेष प्रबंधन में वाद-विवाद , क्विज, पोस्टर लेखन एवं प्लास्टिक संग्रह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र और छात्राओं को पुरस्कार के रूप में स्कूल पाठ्य सामग्री दी गयी। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों ने निर्मल बांगला और हरियाली का संदेश देने के लिए इलाके में एक रंगारंग रैली भी निकाली। वहीं, स्कूली छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

इस दिन के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन लोक शिक्षा परिषद के तरुण कुमार बनर्जी एवं आशीष परमाणिक उपस्थित रहे। निगम नगर जूनियर बेसिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रावणी चौधरी के नेतृत्व में सभी साथी शिक्षकों एवं अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।