Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद 

चुनाव का नतीजा 8 दिसंबर को

128

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022

दो चरणों मे होगा मतदान
प्रथम चरण 1 दिसंबर को
दूसरा चरण 5 दिसंबर को
चुनाव का नतीजा 8 दिसंबर को

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार भी गुजरात में कुल 182 विधासनभा सीटों पर 2 चरणों में गुजरात चुनाव में होंगे। चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा।

पहले चरण के चुनाव में 89 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण के चुनाव में 93 सीटों पर मतदान होंगे। जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी ।

चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के ऐलान के साथ ही गुजरात में अधिसूचना लागू हो गयी है। चुनाव में पार्टी प्रत्याशी 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वहीं नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। गुजरात में इस बार कुल 4 करोड़ 90 लाख 89 हजार 765 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 2 करोड़ 53 लाख 36 हजार 610 हैं। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 37 लाख 51 हजार 738 है।

प्रदेश में मतदान के लिए कुल 51782 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे।
चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक पहले चरण में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 5 नवंबर को शुरू होगी। इस चरण में नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 18 नवंबर है। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन 10 से 17 नवंबर तक दाखिल किये जा सकेंगे। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है।

आपको बता दें कि विछले बार 182 सीटों वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99 सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुमत हासिल हुई थी और इसी पार्टी की सरकार बनी थी। जबकि कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी।

अब आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) जैसी पार्टियों ने हर संभव चुनावी तैयारियां की है।

इसे भी पढ़ेः गुजरात में कांग्रेस की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ शुरू