पीएम मिलें, नहीं तो जो बन पड़ेगा वो करूंगी : CM

17 दिसंबर को दिल्ली जाएंगी मुख्यमंत्री ममता

47

कोलकाता, सूत्रकार : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की ‘बकाया’ मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगी है। ममता ने यह बात शनिवार को बागडोगरा एयरपोर्ट के सामने खड़े होकर कही। इससे पहले वह पिछले सितंबर में दिल्ली गयी थी। विपक्षी गठबंधन इंडिया की चौथी बैठक 17 से 20 दिसंबर के बीच दिल्ली में होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम ममता को भी आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि गठबंधन की बैठक के दौरान ममता ने पीएम से 18 से 20 दिसंबर के बीच किसी भी दिन का समय मांगी है। समय देना चाहिए, नहीं तो हमें जो करना होगा हम करेंगे। इससे पहले अक्टूबर में, तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने राज्य के बकाए की मांग के लिए दिल्ली में दो दिनों तक प्रदर्शन किया था। वह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मिलना चाहते थे लेकिन मंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया।

रोक लिया बंगाल का सारा पैसा

बागडोगरा में ममता ने शिकायत की कि केंद्र ने अकेले बंगाल का सारा पैसा रोक लिया है। हालांकि, हमने कोई भी योजना बंद नहीं की है। मैंने उन योजनाओं का पैसा पाने के लिए 18, 19, 20 दिसंबर के बीच की तारीखें मांगी है। आप कोई तारीख बता दें तो बेहतर है। अन्यथा मैं 17 दिसंबर को दिल्ली जा रही हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 100 दिनों के काम का ‘बकाया’ पूरा करने की मांग की थी। ममता ने कहा कि केंद्र ने 100 दिनों के काम का बकाया नहीं दिया है। हमारा पैसा फंस गया है। हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में हिस्सेदारी देना भी बंद कर दिया है। बांग्ला बाड़ी परियोजना से मिलने वाली राशि का हिस्सा भी रोक दिया गया है। ग्रामीण सड़क निर्माण की फंडिंग भी बंद हो गयी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में जो पैसा मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। यह हमारा बकाया पैसा है। ममता ने केंद्र से सवाल किया कि अगर सभी राज्यों को फंड मिलता है, तो हमारे राज्य को क्यों नहीं मिल सकता?