बांग्लादेश के खिलाफ लाज बचाने उतरेगी भारतीय टीम

बांग्लादेश बना चुका है अजेय बढ़त

117

चटगांव : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 10 दिसम्बर यानी कल खेला जाना है। बांग्लादेश जैसी छोटी टीम पहले ही अपने से बहुत मजबूत भारतीय टीम के ऊपर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। रोहित की कप्तानी में लगभग 7 सालों बाद भारत बांग्लादेश के साथ वनडे मैच खेल रहा था। लेकिन पहले मैच से ही पूरी टीम बिखरी हुई नजर आई। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी तो पूरी तरह से फ्लॉप ही नजर आई है। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी फिटनेस की भी समस्याओं से जूझ रही है।

चोट से परेशान भारतीय टीम
नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बायें हाथ के अंगूठे की हड्डी खिसक गई है और उदीयमान तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को पहला मैच खेलने के बाद चोट लग गई। तेज गेंदबाज दीपक चाहर एक बार फिर अनफिट हो गए हैं। अक्षर पटेल की पसली में चोट लग गई है और वह पहला मैच नहीं खेल सके जबकि ऋषभ पंत भी चोटिल हैं और उन्हें आराम देना पड़ा था।

कुलदीप यादव को बुलाया गया
कई खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के बाद आनन-फानन में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को तुरंत यहां बुलाना पड़ा क्योंकि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अनुभवहीन लग रहा था। कुलदीप ने 72 वनडे में 118 विकेट लिये हैं और वह इस टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं।

भारत पर हावी रहा बांग्लादेश
आपको बताते चलें कि बांग्लादेश की टीम पूरे सीरीज में भारत पर हावी रही है। चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या फिर छेत्ररक्षण सभी क्षेत्रों में बांग्लादेश की टीम पर भारतीय टीम पर बीस साबित हुई है। मेहदी हसन मिराज की दो शानदार पारियों के दम पर बांग्लादेश पहले दो मैच और श्रृंखला जीत चुका है लेकिन अब उसका इरादा भारत का सूपड़ा साफ करने का होगा और अगर ऐसा होता है तो बांग्लादेश क्रिकेट के लिये यह ऐतिहासिक होगा।

लाज बचाने की जिम्मेदारी राहुल पर
आखिरी मैच में बांग्लादेश के हौसले बुलंद होंगे। जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में मिली जीत को छोड़कर केएल राहुल का बतौर कप्तान रिकॉर्ड खराब रहा है और ऐसे में वह ‘क्लीन स्वीप’ की शर्मिंदगी से बचना चाहेंगे। राहुल बतौर बल्लेबाज इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उनसे भी कई गलतियां भी हुई है।

टीमें :

भारत : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।

बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक बिजय, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजूर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो, काजी नुरूल हसन सोहन, शरीफुल इस्लाम।