बांग्लादेश में इशान किशन का तूफान, ठोका दोहरा शतक

भारत ने दिया 410 रनों का लक्ष्य

91

ढाका : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। वैसे तो भारत सीरीज पहले ही हार चुका है। आज भारत अपने साख के बचाने के लिए उतरा है। इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा था। लेकिन आज दिन थी इतिहास बनने वाला । आज के मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे। उनकी जगह पर खेलने का मौका मिला इशान किशन को। ईशान किशन ओपनिंग करने उतरे। इसके बाद उन्होंनें बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर लेनी शुरू की। एक तरफ जहां भारतीय बल्लेबाज पिछले दोनों मैच में बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए थे तो वहीं इशान किशन ने उनके सामने खुलकर खेला। पहले उन्होंने शतक इसके दोहरा शतक भी जमाया।

खेली 210 रनों की शानदार पारी
ईशान किशन ने एक शानदार और विध्वंशक बल्लेबाजी का नमूना पेश करते 126 बॉल में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के जमाए। ईशान ने करीब 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस ऐतिहासिक पारी में ईशान किशन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वे 210 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन आउट होने से पहले वो कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुके थे।

इशान ने जमाया सबसे तेज दोहरा शतक
वनडे क्रिकेट में भारत के लिए वह किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं । इसके अलावा इशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज डबल सेंचुरी जमाई। उन्होंने 126 बॉल में यह कारनामा किया है। 24 साल के किशन ने क्रिस गेल (138 बॉल पर) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। गेल ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था।

इसे भी पढ़े : अर्जेंटीना सेमीफाइनल में, मेसी ने फिर दिखाया चमत्कार

410 रनों का दिया लक्ष्य
किशन के दोहरे शतक और कोहली के शतक के दम पर भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 410 रनों का विशानल लक्ष्य रखा है। किशन और कोहली के भारत के विकेट जल्दी-जल्दी गीरे। भारत के अन्य बल्लेबाजों में वाशिंगटन सुंदर ने 37 और अक्षर पटेल ने 20 रन की पारी खेली। शिखर धवन और श्रेयस अय्यर 3-3 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल 8 रन ही बना सके।

बांग्लादेश की खराब शुरूआत
खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 14.5 ओवर में 87 रन बना चुकी है। जहां यासिर अली 10 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ शाकिब अल हसन मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 29 गेंदों पर 30 रन बनाये हैं।