झारखण्ड : आज से इंटर सप्लमेंट्री एग्जाम शुरु, परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू

231

रांची : इंटर सप्लमेंट्री की परीक्षा एक अगस्त यानी की आज से शुरू हो रही है। इस वजह से राजधानी रांची के परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू किया गया है जो एक अगस्त से आठ अगस्त, 2023 तक रहेगा। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास पांच या पांच से अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक रहेगी। परीक्षा सेंटर्स पर छात्र के अलावा उनके अभिभावकों की भीड़ उमड़ेगी। इससे लॉ एंड ऑर्डर प्रभावित होगा। इसलिए सप्लीमेंट्री परीक्षा के कारण परीक्षा केंद्रों पर लगने वाली भीड़ को देखते हुए ये नियम लागू किया गया है। रांची सदर एसडीओ ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में ये रोक लगाई है। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की सप्लीमेंट्री परीक्षा एक अगस्त से आठ अगस्त, 2023 तक निर्धारित है। प्रथम पाली में सुबह 09:45 बजे से दोपहर 01:05 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:20 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।

 

ये भी पढ़ें : पलामू: मुहर्रम जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज से छेड़छाड़, 18 पर FIR दर्ज