नियोजन नीति की मांग को लेकर 1 फरवरी को छात्रों का महाजुटान हजारीबाग में
टाइगर जयराम महतो होंगे शामिल ,उपचुनाव का करेंगे बहिष्कार
रांची : राज्य में नियोजन नीति की मांग को लेकर छात्रों ने 1 फरवरी को हजारी बाग में महाजुटान रैली का आयोजन करने की घोषणा की है. इस दिन राज्य भर के छात्रों के साथ आमलोगों के भी शामिल होने का दावा छात्र संगठनों ने किया है. राजधानी के सेंट्रल पुस्तकालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि 21 दिसंबर को विधानसभा घेराव के दौरान सरकार ने नियोजन नीति लागू करने के लिए एक माह का समय दिया था, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने नियोजन नीति लागू नहीं किया, जिससे राज्य के छात्रों में भारी असंतोष और नाराजगी है, जिसके बाद ही महाजुटान रैली का आयोजन किया जा रहा है.
छात्रों के साथ धोखा
छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि 22 साल से राज्य में नियोजन नीति लागू नहीं की गई है, जिससे आदिवासी-मूलवासी छात्रों को नौकरी में काफी परेशानी हो रही है, राज्य सरकार आश्वासन और भरोसा देती है, लेकिन छात्रों के हित में कोई काम नहीं कर रहा है. छात्रों को घोखा दिया जा रहा है. 21 दिसंबर को विस घेराव तो एक ट्रेलर था पूरी फिल्म 1 फरवरी को हजारीबाग में दिखाएंगे.
उपचुनाव का करेंगे बहिष्कार
छात्रों में नाराजगी इतनी है कि उन्होंने सवाल किया जब राज्य में बिना शिक्षक के स्कूल-कॉलेज चल रहे हैं, बिना डॉक्टर के अस्पताल चल रहे हैं, तो बिना विधायक के विधानसभा क्यों नहीं चल सकता है? छात्रों ने चेतावनी देते कहा कि हजारीबाग महाजुटान रैली का सीधा असर रामगढ़ उपचुनाव में देखने को मिलेगा.छात्र संघ उप चुनाव का बहिष्कार करेंगे और आमलोगों से नोटा का बटन दबाने की अपील करेंगे.
यह भी पढ़ें — Bank Strike: नहीं होगी 30-31 जनवरी की बैंक हड़ताल