2 जनवरी को ममता बनर्जी करेंगी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

बैठक होगी नजरूल मंच में

105

कोलकाताः साल 2023 में होने वाले पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अभी से ही राजनीतिक तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए अब स्वयं पार्टी सुप्रीमो अपनी पार्टी सांसदों से लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ जल्द बैठक करेंगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नये साल 2023 की शुरूआत में ही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो और प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पार्टी के सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी।

इसे भी पढ़ेः निताई हत्याकांडः 8 साल बाद चंडीचरण को मिली जमानत

बैठक टीएमसी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे। महानगर कोलकाता स्थित नजरूल मंच में 2 जनवरी, 2023 को यह बैठक होनी है। इसका मकसद पंचायत चुनाव से पहले जनसंपर्क बढ़ाना है। सूत्रों से पता चला कि ममता बनर्जी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में टीएमसी के जनप्रतिनिधियों के लिए नए कार्यक्रम दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि लगभग 15 दिन पहले टीएमसी के महासचिव कुणाल घोष ने प. बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के 2 जनवरी वाले बयान को लेकर एक ट्वीट किया था। कुणाल की 2 जनवरी तारीख की राजनीति एक नया मोड़ ले ली है। कुणाल ने शुभेंदु के जवाब में कहा था कि सभी घटनाएं 2 जनवरी को होंगी।

कुणाल घोष ने कहा था कि धमाका है या नहीं , लेकिन 2 जनवरी को कुछ नया जरूर होगा। दरवाजे खोलने के लिए अनेक आवेदन भी आये हैं। सांसद, विधायक और संगठन के नेताओं के आवेदन हैं। कुणाल के इस बयान के बाद राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

ऐसी स्थिति में अब अगले 2 जनवरी को पंचायत चुनाव को लेकर टीएमसी सुप्रीमो पार्टी जनप्रतिनिधियों को क्या निर्देश देंगी, उस पर राजनीतिक नेताओं की नजर टिकी हुई है।