पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

हाथ में दिखा 'वी वांट जस्टिस' का पोस्टर

99

कोलकाता : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बुधवार को पहलवानों के समर्थन में राजधानी कोलकाता की सड़कों पर उतर आईं। उनके साथ कई मंत्री और कई वर्तमान और भूतपूर्व खिलाड़ी भी उनके साथ रैली में हिस्सा लिये।

सीएम ममता बनर्जी के हाथों में ‘वी वांट जस्टिस’ हम न्याय चाहते हैं का बोर्ड था। यह रैली हाजरा से रविंद्र सरोवर तक निकाली गयी। इस दौरान उन्होंने भारत के पहलवानों को न्याय देने की मांग की। उन्होंने कहा, हमें अपने पहलवानों पर गर्व है।

बता दें, भारतीय कुश्ती महासंघ (ड्ब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन में पहलवानों को सीएम ममता बनर्जी का लगातार साथ मिल रहा है।

बीते दिन भी उन्होंने पहलवानों के हक में बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था, हमारे पहलवानों को पीटा गया और प्रताड़ित किया गया। मैंने पहलवानों से बात की और उन्हें अपना समर्थन दिया। ममता ने पहलवालों के समर्थन में कोलकाता में रैली निकालने का आह्वान किया था।

ममता ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा आखिर इतने गंभीर आरोप होने के बाद भी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। बुधवार को पहलवानों के समर्थन में निकाली गई रैली कोलकाता में हाजरा से शुरू होकर रवींद्र सदन पर समाप्त हुई।

ममता ने कहा बहुत जल्द तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल आंदोलन कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात करेगा।

उल्लेखनीय है पहलवान बीते लगभग एक महीने से ज्यादा समय से ड्ब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने मंगलवार को कड़ी मेहनत से जीते अपने मेडल गंगा नदी में बहाने का भी ऐलान किया था और वह इसके लिए हरिद्वार भी पहुंचे थे।

हालांकि, खाप और किसान नेताओं के समझाने के बाद उन्होंने इस फैसले को वापस ले कर पांच दिन इंतजार करने का ऐलान किया है।