कोलकाता, सूत्रकार : लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स की सैलरी में इजाफा करने का फैसला किया है। तनख्वाह बढ़ाने का ऐलान करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता हमारा गौरव हैं, क्योंकि वे बहुत मेहनत करती हैं। वे हर बुरे वक्त में हमारा साथ देती हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अप्रैल महीने से उनके वेतन में 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
उन्होंने कहा कि पहले जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 8250 रुपये मिलते थे। वहीं, अब अप्रैल महीने ने उनके वेतन में 750 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। यानी अब अप्रैल महीने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 8250 की जगह 9 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। इसके अलावा आंगबाड़ी वर्क्स सहायिकाओं (आशा कार्यकर्ता) की तनख्वाह में भी 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
ममता बनर्जी ने कहा कि एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) हेल्पर्स को पहले करीब 6000 रुपये मिलते थे लेकिन अब 1 अप्रैल से इनकी सैलरी में 500 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। मेरी कामना है कि वे जीवन में अच्छा करें और मां-माटी-मानुष सरकार हमेशा जनता के साथ चलती रहे।
बता दें कि हाल ही में ओडिशा सरकार ने आंगनबाड़ी और मिनी-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पारिश्रमिक बढ़ाया था। वहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक पारिश्रमिक 7,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया। वहीं उधर केरल सरकार ने इस जनवरी में ही राज्य में 60 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के वेतन में 1 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।