ममता के इलाके में गरजेंगे शुभेंदु, अगले दिन तृणमूल का counter attack
शुभेंदु 12 को हाजरा और 21 दिसंबर को कांथी में सभा करेंगे
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव (panchayat elections in west bengal) आने में बस कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के बीच वाद-विवाद शुरु हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी (Leader of Opposition and BJP MLA Shubhendu Adhikari) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) के इलाके में सभा करने वाले है। वहीं, तृणमूल 13 दिसंबर को हाजरा मोड़ पर एक सभा करेगी। इस सभा में मंत्री फिरहाद हकीम और अरूप विश्वास मौजूद रहेंगे।
तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बंद्योपाध्याय ने 3 दिसंबर को पूर्वी मिदनीपुर के कांथी में एक बैठक की थी। यह बैठक शुभेंदु के घर के करीब हुई थी।
उधर, नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु ने डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक के इलाके में एक सभा की थी। वहां उन्होंने एक-दूसरे का नाम लिए बगैर एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल था।
इसे भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेशः विधानसभा विजेताओं में 41 फीसदी आरोपी
वहीं, शुभेंदु ने कहा था कि वे दिसंबर में डायमंड हार्बर इलाके में जश्न मनाएंगे और लोगों को लड्डू बांटेंगे।
इस बार विपक्षी दल के नेता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के क्षेत्र में सभा करने का ऐलान किया है. तृणमूल ने घोषणा की कि वह 24 घंटे के भीतर उसी स्थान पर बैठक करेगी।
गौरतलब हो कि शुभेंदु को हाजरा में सभा करने के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है। इसके बाद उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
हाईकोर्ट ने गुरुवार को यह अनुमति दे दी है। उसके बाद शुभेंदु ने कहा कि वह 12 दिसंबर को हाजरा और 21 दिसंबर को कांथी में सभा करेंगे।
हालांकि, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजशेखर मंथा ने अपने फैसले में कहा कि शुभेंदु को हाजरा और कांथी में बैठक करने के लिए नियमों का पालन करना होगा।
हाजरा में तृणमूल के होने वाले सभा को लेकर भाजपा विधायक रवींद्रनाथ मैती (BJP MLA Ravindranath Maity) ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने शुभेंदु अधिकारी की सभा की अनुमति नहीं दी। बीजेपी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कलकत्ता पुलिस ने इस बैठक के लिए तृणमूल को अनुमति दी है? या उन्हें भी हाईकोर्ट जाना चाहिए।
इस बीच तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा है कि इस बार एक नौसिखिए ज्योतिषी द्वारा दी गई तारीख को देखकर तारीख और समय बता रहा है। कुणाल ने साथ में व्यंग्य करते हुए कहा कि, शादी के दिन को छोड़कर दिसंबर में कोई महत्वपूर्ण दिन नहीं है।