रिम्स में मेंटल पेशेंट्स का इनडोर में होगा इलाज

93

रांची : राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में सीआईपी और रिनपास की तर्ज पर मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं इनडोर में मरीजों की प्रापर केयर के साथ उन्हें दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

ऐसे में इलाज के लिए अब मेंटल पेशेंट्स के पास एक और आप्शन रिम्स का साइकियाट्री विभाग होगा। जहां पर इनडोर की सुविधा शुरू की जा रही है।

वहीं आने वाले दिनों में वहां इलाज के लिए लाए जाने वाले मरीजों पर रिसर्च भी किया जाएगा। बताते चलें कि रिम्स प्रबंधन ने इनडोर शुरू करने के लिए साइकियाट्री डिपार्टमेंट को जगह उपलब्ध करा दी है।

हॉस्पिटल के मल्टी स्टोरीड पार्किंग बिल्डिंग में साइकियाट्री डिपार्टमेंट को जगह दी गई है। जहां पर 20 बेड लगाए गए है। जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। फिलहाल प्रबंधन ने नर्सिंग स्टाफ और कुछ मैनपावर विभाग को दिया है।

डिपार्टमेंट की ओर से जरूरी इक्विपमेंट्स और दवाओं की मांग की गई है। जैसे ही ये चीजें उपलब्ध कराई जाएगी तो विभाग में मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा।