Gujrat Election 2022 : शाम पांच बजे तक 58 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान

गुजरात में दूसरे चरण का मतदान खत्म

146

गांधीनगर : गुजरात विधानसभा के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान लगभग समाप्त हो चुके हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरा मतदान शांतिपूर्ण रहा। चुनाव आयोग द्वारा मिली जानकारी के अनूसार शाम पांच बजे तक 58.70 फीसदी तक मतदान हुआ है। जो कि पहले चरण के मुकाबले थोड़ा कम है। सबसे ज्यादा मतदान की बात करे तो साबरकांठा जिले में हुई है। जहां पर लगभग 65.84 फीसदी लोगों लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सेदारी निभाई है।

पांच बजे तक 50 प्रतिशत मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात में 58.70 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं। सबसे ज्यादा वोट गुजरात के साबरकांठा जिले में हुई है। वहां पर 65.84 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं। अहमदाबाद में 53.16, आणंद में 59.04, अरवल्ली में 60.18, बनासकांठा में 65.65, छोटाउदयपुर में 62.04, दाहोद में 55.80, गांधीनगर में 59.14, खेड़ा में 62.65, मेहसाणा में 61.01, महीसागर में 54.26, पंचमहल में 62.03, पाटन में 57.28 और वडोदरा में 58 प्रतिशत मतदान हुए हैं।

26 वर्षों से ज्यादा शासन में है बीजेपी
आपको बताते चलें कि गुजरात में बीजेपी पिछले 26 वर्षो से ज्यादा वक्त से सत्ता पर आसीन है। एक तरह से भारतीय जनता पार्टी के लिए गढ़ की तरह है इसके अलावा गुजरात पीएम मोदी का गृह प्रदेश भी है । इस लिए बीजेपी इसे बचाने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ेंः TMC के 40-55 MLA हमारे संपर्क में- निशीथ प्रमाणिक

833 उम्मीदवार मैदान में
आपको बताते चलें कि इस चरण में 69 महिलाओं सहित कुल 833 उम्मीदवार चुनाव-मैदान में हैं। दोनों चरणों के लिए डाले गए वोटों की गिनती बृहस्पतिवार यानी आठ दिसंबर को होगी। कांग्रेस नेता सुखराम राठवा तथा जिग्नेश मवानी, आम आदमी पार्टी के भरत सिंह वाखला और भीमा भाई चौधरी भी इस चरण में उम्मीदवार हैं।

चुनाव आयोग का कड़ा इंतजाम
सुचारू रूप से चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। मतदान के लिए 26 हजार से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सात मंत्रियों सहित कई प्रमुख नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। अन्य भाजपा नेताओं में हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकुर भी चुनाव मैदान में हैं।