मुर्मू, धनखड़, मोदी ने देशवासियों को दी गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की बधाई
सिखों के पहले गुरु थे गुरु नानक
नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर मंगलवार को देशवासियों को बधाई दी।
मुर्मू ने ट्वीट कर कहा कि गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के अवसर पर देश तथा विदेश में रह रहे सभी देशवासियों और विशेष रूप से सिख भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरु नानक देव की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आइए, इस पावन अवसर पर, हम सब अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 30, 2020
इसे भी पढ़ेंः देव दीपावली पर लाखों दीपों से सजी शिव की नगरी
धनखड़ ने ट्वीट किया कि सिख पंथ के आदि गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। आप जैसे आध्यात्मिक सचेतकों के मार्गदर्शन से ही भारत ने विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठा पायी।
सिख पंथ के आदि गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! आप जैसे आध्यात्मिक सचेतकों के मार्गदर्शन से ही भारत ने विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठा पायी। एक सुहृद, सौहार्दपूर्ण, समावेशी समतामूलक समाज की स्थापना के लिए आपकी बाणी आज भी अनुकरणीय है। #Gurupurab #GuruNanakDev
— Vice President of India (@VPIndia) November 8, 2022
एक सुहृद, सौहार्दपूर्ण, समावेशी समतामूलक समाज की स्थापना के लिए आपकी बाणी आज भी अनुकरणीय है।
वहीं, मोदी ने ट्वीट किया कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। एक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण के हमारे प्रयास में उनकी महान शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी।
Greetings on the Parkash Purab of Sri Guru Nanak Dev Ji. May his noble teachings continue to guide us in our endeavour of building a just and compassionate society. pic.twitter.com/1zfSrLil0T
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2022