कुल्लूः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारत के लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नड्डा ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 31 अक्टूबर को 147वीं जयंती है, इस मौके पर उन्हें याद कर कोटि-कोटि नमन करता हूं।
आधुनिक भारत के महान शिल्पकार लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर कोटिशः नमन। व राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में आपका योगदान व देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने का संकल्प हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) October 31, 2022
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया।
इसे भी पढ़ेः बंगाल के दौरे पर नहीं आ रहे हैं अमित शाह