‘सलाम वेंकी’ का नया पोस्टर जारी

14 नवंबर को होगा ट्रेलर रिलीज

104

मुंबईः लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई अभिनेत्री काजोल की आगामी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ का नया पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार फिल्म का ट्रेलर इसी महीने 14 नवंबर को रिलीज होगा।

इस फिल्म का निर्देशन दिग्गज अभिनेत्री-निर्देशक रेवती कर रही हैं। एक सच्ची कहानी और वास्तविक पात्रों से प्रेरित फिल्म ‘सलाम वेंकी एक अनुकरणीय मां सुजाता के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का मुस्कराते हुए सामना किया।

फिल्म में काजोल सुजाता का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म को लेकर काजोल और रेवती दोनों काफी उत्साहित हैं। फ़िलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इतना जरुर है कि यह एक प्रेरणादायक और दिल छू लेने वाली कहानी होगी।

ब्लाइव प्रोडक्शंस और टेक 23 स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले सूरज सिंह और श्रद्धा अग्रवाल द्वारा निर्मित फिल्म की कहानी समीर अरोड़ा द्वारा लिखी गई है। फिल्म इस साल 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

इसे भी पढ़ेः शाहरुख खान के 57वें जन्मदिन पर आधी रात को प्रशंसकों ने बधाई दी