राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणीः अखिल गिरि के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका

अखिल गिरी ने राष्ट्रपति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी

196

कोलकाता : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट में सोमवार को एक जनहित याचिका दायर हुई है।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव के खंडपीठ में इस याचिका पर सुनवाई की मांग की गई है। इस याचिका में अखिल गिरी को राज्य मंत्रिमंडल से हटाने और उनको गिरफ्तार करने की मांग भी की गई है।

नंदीग्राम के गोकुल नगर में शहीद स्मरण जनसभा के दौरान अखिल गिरी ने राष्ट्रपति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए और उनकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है।

कोलकाता और पूर्व मेदिनीपुर में भी उनके खिलाफ दो अलग-अलग लिखित शिकायत हुई हैं, लेकिन किसी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

इसे भी पढ़ेंः राष्ट्रपति पर टिप्पणी: शुभेंदु पहुंचे राजभवन, कहा-मंत्री को हटाएं

इधर, सोमवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में अखिल गिरी के खिलाफ दायर याचिका को स्वीकार कर लिया है और इस पर जल्द ही सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि इससे अखिल गिरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, हालांकि, उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है और कहा है कि राष्ट्रपति को माफीनामा लिखेंगे लेकिन अभी तक उन्होंने ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा है।